भविष्यवाणी गलत होने पर क्या बोले IIT बाबा?
भविष्यवाणी गलत होने के बाद RachitrooLIVE नाम के यूट्यूब चैनल ने इस मुद्दे पर IIT बाबा से बातचीत की। भविष्यवाणी गलत होने पर IIT बाबा ने कहा, “देखो, हम जो खेलते हैं न सिर्फ हमारे लिए खेलते हैं। किसी के भी प्रेडिक्शन पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए। तुम अपना दिमाग यूज करो न। मत करो विश्वास। मैंने इस मैच के लिए नहीं, ट्रॉफी के लिए बोला था। सफाई देने का कोई प्वांइट नहीं है।” इसके बाद, RachitrooLIVE नाम के यूट्यूब चैनल पर IIT बाबा से पूछा गया कि आप फाइनल मैच की भविष्यवाणी कीजिए। इस पर IIT बाबा ने कहा, “अरे यार, मैं तो यही चाहता हूं कि प्रेडिक्शन वगैरह यहीं खत्म हो जाए। मैं चाहता हूं कि लोगों को पता न चले कि मैं रियल में भविष्यवाणी कर रहा हूं या नहीं। वो मुझे कहीं पकड़ नहीं पाए।”
फाइनल मैच को लेकर की भविष्यवाणी
इंडिया टीम को लेकर IIT बाबा ने एक और नई भविष्यवाणी की है। उन्होंने फाइनल में जाने को लेकर कहा, “यार, मुझे शुरू में ही कहा था। अभी भी मुझे ऐसा लग रहा है कि इंडिया की पोजीशन थोड़ी उल्टी लग रही है। मैं उनको विनर नहीं देख पा रहा हूं। मैं तो बस अपनी धारणा बता रहा हूं।”